राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेटों ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली
संकल्प सवेरा, जौनपुर। डॉ. अख्तर हसन रिजवी शिया पीजी कॉलेज जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना, पर्यावरण जागरूकता विशेष शिविर में संगोष्ठी एवं पर्यावरण जागरूकता रैली निकली गयी शिविर स्थल ऋषिकुल एकेडमी मीरपुर में प्रथम सत्र के दौरान पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. एल.पी. मौर्य, विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान ने संबोधन में विद्यार्थियों को व्यक्तित्व निर्माण,प्रकृति संरक्षण एवं संतुलित पर्यावरण के महत्व को बताया। द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने ऋषिकुल अकैडमी मीरपुर से बैनर, पोस्टर एवं स्लोगन के साथ रैली निकालकर पर्यावरण जागरूकता के नारे लगाते हुए जौनपुर रेलवे जंक्शन, मलिन बस्ती एवं सरोवर जलाशय पर मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता एवं वृक्षों के संरक्षण के लिए जनमानस को जागरूक किया। इस दौरान रेलवे प्लेटफार्म पर जाकर वॉलिंटियरों द्वारा जरूरमंद यात्रियों को जल और बिस्कुट देकर राहत प्रदान किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य ने सभी को प्रकृति संरक्षण का शपथ दिलवाया एवं कहा कि जल एवं वृक्ष की सुरक्षा ही हम सब की सुरक्षा है। इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. तस्नीम फात्मा, इं.सादाब हैदर, रजा अब्बास,सतीश कुमार, अजीत बिंद, इंजमाम,सतेंद्र शिवम,आयुष,आदर्श, महेक,आफिया, शिवानी इत्यादि उपस्थित रहीं।