जी हां पूर्व सांसद धनंजय सिंह…के नाम के आगे डॉट डॉट ही लगाया जा सकता है…
धनंजय सिंह से सीखे किसी कमजोर के लिए मदद का भाव…
संकल्प सवेरा, जैनपुर। किसी कमजोर के लिए मदद का भाव किस तरह दिखाया जाता है किसी को सीखना हो तो इस आदमी के साथ कुछ दिन गुजारिए।
अखबार के पन्नों में और किस्से कहानियों में आप असली धनंजय सिंह को नहीं जान सकते जैसे वो हैं, इस आदमी ने कभी कोशिश भी नहीं की अपने आप को समाज के सामने प्रस्तुत करने की, जैसा लोग सुने वैसी धारणा बना लिए लेकिन जो लोग धनंजय सिंह को जानते हैं उन्हें अहसास है इस देवदूत के नेचर के बारे में।
बचपन से हमने देखा है कि धनंजय सिंह किसी के दुःख में जिस शिद्दत के साथ खड़े होते हैं वैसा शायद कोई परिवार का आदमी न खड़ा होता हो, मदद करना इनका मूलभूत नेचर रहा है, अगर इस आदमी के पास पैसा है तो कोई भी किसी का भी दुख इनके सामने से गुजर नहीं सकता।
यही कारण है कि हम लोग, हमारे इलाके वाले और जो नजदीक हैं इन्हें कभी बाहुबली समझते ही नहीं और न सपने में भी इनसे भयभीत हो, उल्टा सब झगड़ा करने को तैयार रहते हैं कि मेरा ये काम नहीं हुआ, मेरी ये मदद नहीं हुई और ये उल्टा सबको सफाई देने में लगे रहते हैं क्योंकि हम लोग भी इनके ऊपर अधिकार जताते हैं और इन्हें भी इसका एहसास रहता है कि ये सबका प्यार है लोग प्यार में हमे उलाहना देते हैं।
बिना बाप की बिटिया ने हमे फोन किया था उसकी शादी थी उसकी मां को कर्ज भी नहीं मिल रहा था, सांसद जी सुने तो हमसे बोले अरे चलो कर दिया जाएगा क्या अभियान चलाओगे,
हमने कहा अरे सांसद जी आप वैसे ही कितने लोगो की मदद करते रहते हैं, और पूरे प्रदेश से आपके पास आशा भरी नजर के साथ लोग आते रहते हैं बस आप ग्यारह हजार शुभ कर दिजिए, बाकी समाज भी देगा।
सांसद जी की आदत है मदद करते हैं तो कोई जानता नहीं, घर वालो को भी नहीं बताते।
थोड़ी देर बाद मैसेज किए कि टी वी फ्रिज मै दे दूंगा।
आज देखिए दोनों समान उच्च गुणवत्ता का बिटिया के घर पहुंच गया लगभग पचास हजार का, कुछ छूट भी दुकान वाले ने दे दिया सांसद जी को।
अभी हम उन्हें धन्यवाद देने के लिए फोन किए तो बोले अबे लिखना मत यार, हमने कहा सांसद जी वानर सेना का यह नियम ही है कि लिखा जाता है और लोग प्रेरित होते हैं किसी एक के बलबूते कितने लोगो की मदद हो सकती है बस आप इसी तरह खड़े रहा करिए, लोगो को भरोसा जग जायेगा।
बोले फ्रिज उसी गांव के शैलेन्द्र सिंह भी आ गए तो उनके जिम्मे हो गया था, मेरा टी वी का ही लगा।
हमने कहा चलिए आप भी मांगना सीख रहे हैं 😊
… बोल रहे वानर ससुर ये भी करा दे रहे हो, लेकिन चलो अच्छा है सबके सहयोग से किसी की मदद हो जाती है।
धन्यवाद सांसद जी, कभी कभी आपके उपर गर्व होता है
साभार अजीत सिंह जी
संरक्षक बानर सेना
रिपोर्ट अजीत सिंह के फेसबुक वॉल से