सई नदी में रील बनवाते समय डूबे दो दोस्तः तीसरा दोस्त बनाता रहा वीडियो
संकल्प सवेरा,जौनपुर । सिकरारा क्षेत्र में रीठी गांव के दो युवक गड़रहा घाट पर सई नदी में नहाते समय डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। दोनों युवक यूट्यूब के लिए वीडियो बनवा रहे थे। घटना शनिवार दोपहर की है। अभिनव (18) और साहिल (20) अपने दोस्त विशाल सोनी (19) के साथ गढ़ा सेनी गांव पहुंचे थे।
तीनों दोस्त 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। विशाल के मुताबिक, अभिनव और साहिल ने उसे नदी किनारे पर खड़े होकर वीडियो बनाने को कहा। दोनों पहली बार नदी पार कर वापस आए। दूसरी बार जब वे नदी में उतरे तो आधी दूरी तय करते ही डूबने लगे
किनारे पर मौजूद कुछ लोग मदद नहीं कर पाए। गांव के सुनील कन्नौजिया ने नदी में कूदकर अभि को बाहर निकाला। उस वक्त उसकी सांसें चल रही थीं। फिर सुनील ने साहिल को भी बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बक्शा पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।
विशाल ने बताया कि हम तीनों क्रिकेट खेलने के बाद नदी के पास पहुंचे थे। वहां एक बुजुर्ग ने हमें नदी में जाते हुए देखकर नहाने के लिए मना किया, लेकिन साहिल और अभिनव ने गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद हम लोग वहां से चले आए। साहिल ने कहा कि नदी के उस पार चलते हैं।

दूसरी तरफ जाने पर अभिनव और साहिल नहाने लगे। वीडियो बनवा रहे थे। नहाते-नहाते वो लोग दूर चले गए। नदी में गोला सा कुछ था, उसी में वो चले गए। हमको लगा कि मजाक कर रहे हैं। जब हम भी उस जगह पर पहुंचे तो तो हम तीन बार में ऊपर आ गए।, लेकिन वे दोनों नहीं दिखे। दो बुजुर्ग देख रहे थे। हमने आवाज दी, लेकिन कोई बचाने नहीं आया।












