छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने नगदी समेत सात लाख के आभूषण उड़ाए
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)22 फरवरी। स्थानीय क्षेत्र के गोधुआं गांव में शुक्रवार की रात छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने बक्सों में रखे पचास हजार नगदी समेत सात लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी परिवार को प्रातः सोकर उठने के बाद हुई।भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दिया है।
उक्त गांव निवासी शिवपूजन दूबे का पक्का मकान है छब्बीस फरवरी को उनकी माता का वार्षिक श्राद्ध है जिसमें शामिल होने हेतु बेटा बहू मुंबई से घर आए हुए थे घर में अपना सामान रखने के बाद अपना कमरा बंद कर बहू मायके चली गई।मकान के पीछे स्थित नीम के पेड़ के सहारे चोर छत पर चढ़ गए। आंगन में जाली नहीं लगी हुई है साड़ी का फंदा बनाकर उसके सहारे आंगन में उतर गए। कमरे में सो रहे लोगों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया।उनकी बहू के कमरे में ताला लगा हुआ था उक्त को तोड़कर कमरे में घुस गए। आभूषण कपड़ों से भरे दो बक्से बगल स्थित बाग में उठा ले गए कुदाल के सहारे बक्सों का ताला तोड़ दिया।उक्त में रखे दो सोने की चैन दो झुमका चार अंगूठी एक जोड़ी छागल दो जोड़ी पायल व पचास हजार रुपए नगद उठा ले गए।
बक्से में रखी साड़ी व अन्य सामान बाग में छोड़ दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।भुक्तभोगी ने बताया की नगदी समेत सात लाख रुपए कीमत के आभूषण चोरी हुआ है।इस संदर्भ में पूंछे जाने पर थानाध्यक्ष विनोद मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी प्रातः प्राप्त हुई जांच व कार्रवाई की जा रही है।













