पंडित रामदयाल द्विवेदी जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
जौनपुर,संकल्प सवेरा,उत्तरप्रदेश।वॉयस ऑफ लखनऊ के ब्यूरोचीफ एवं जौनपुर पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष पंडित रामदयाल द्विवेदी जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।पंडित द्विवेदी का जन्म जनपद जौनपुर के सुइंथाकला ग्राम में पिता पंडित रामदवर द्विवेदी एवं एवं माता स्व.श्रीमती चंद्रावती देवी के ज्येष्ठ पुत्र के रूप में हुआ।आपके पिता पंडित रामदवर द्विवेदी जी संस्कृत एवं ज्योतिष के प्रकांड विद्वान थे और टीडी इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रवक्ता के रूप में सेवारत रहे।माता जी स्व श्रीमती चंद्रावती देवी एक धार्मिक महिला थीं।
मीडिया को सम्बंधित करते हुए पंडित द्विवेदी भावुक हो गए और बताया कि टीडी कॉलेज में पढ़ने वाले परिवार के अतिरिक्त गाँव एवं रिश्तेदारी के लड़कों का हुजूम रहता था।पिता जी सबको साथ रखकर पढ़ाते थे और लकड़ी के चूल्हे पर माता जी करीब 20-25 लोगों के लिए सहर्ष भोजन बनाती थीं।।उन्होंने अपने पराए में कभी भेद नहीं किया।
पंडित रामदयाल द्विवेदी पर माता-पिता का बेहद प्रभाव पड़ा और आप समाज सेवा में सदा तत्पर रहते हैं।आपकी पत्नी पुष्पा द्विवेदी, पुत्र राजन द्विवेदी एवं बहू प्रज्ञा द्विवेदी आपके सामाजिक कार्य में सदा आपका सहयोग करते हैं।
पंडित द्विवेदी के जन्मदिन पर पंडित चंद्रेश मिश्र पीठ रोड़वेज तिराहे पर भव्य स्वागत किया गया जहाँ गणमान्य लोगों ने पुष्पगुच्छ एवं पुष्पमाल से सम्मानित किया।पंडित द्विवेदी को उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने अंगवस्त्रम् एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।,पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह,रूप सेवा संस्थान के प्रबंधक पंडित रामकृष्ण त्रिपाठी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह,लिटिल फॉक्स स्कूल के मैनेजर रवि श्रीवास्तव,माध्यमिक शिक्षक संघ। के मंत्री रमाशंकर पाठक,पत्रकार लोलरक दुबे,देवी सिंह,पीएस यादव,डॉक्टर रामजी तिवारी,वीरेन्द्र सिंह, दयासागर राय, गौरीशंकर मिश्र,अशोक कुमार मिश्र,जेपी सिंह आदि ने पुष्पमाल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।