सब्जी बेचकर वापस लौट रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली
कमर में फंसी गोली, वाराणसी रेफर
खुटहन ,संकल्प सवेरा,जौनपुर। पटैला मार्ग पर सुनसान स्थल तबेला मैदान के पास सेंवई नाला पुल पर अज्ञात बदमाशों ने रसूलपुर गांव निवासी सब्जी विक्रेता 22 वर्षीय सचिन मौर्या पुत्र मुन्नीलाल को गोली मार दिया। गोली कमर में लगने से वह घायल होकर साइकिल से सड़क पर गिर पड़ा। फायर की आवाज सुन कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो वह लहुलुहान पड़ा था। बदमाश गोली मारने के बाद किस दिशा में भागे,इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस उसे सीएससी ले गयी। जहां गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।