सुजीत कुमार सिंह लगातार तीसरी बार बने अध्यक्ष
संकल्प सवेरा,जौनपुर। ग्राम्य विकास मिनिस्टिरियल एसोसिएशन उ0प्र0 जनपद शाखा जौनपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ-ग्रहण सईदुल्लाह वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/मुख्य संरक्षक/निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सम्पन्न कराया गया।
अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो0 इलियास एवं संतोष कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष श्री विनोद चौबे, लालचन्द यादव एवं अशोक सरोज, मंत्री श्री चन्द्रशेखर गुप्ता, कोषाध्यक्ष सर्वेन्द्र प्रताप यादव ‘‘गुड्डू’’, कार्यालय सचिव श्री निखिल श्रीवास्तव, सांस्कृतिक सचिव श्री रजनीश कुमार, संयुक्त मंत्री अजय कुमार सिंह, राजपाल, अरविन्द कुमार, श्री प्रखर अस्थाना एवं विजय कुमार सिह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। साथ ही संरक्षक मण्डल के रूप मे श्री शैलेन्द्र विक्रम सिह, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री बृजेश कुमार पाल एवं श्री राजीव कुमार ‘‘रोशन’’ को सर्वसम्मत से मनोनित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र विक्रम सिह के द्वारा किया गया।