पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह के घर शोक जताने वालों का तांता
जौनपुर,संकल्प सवेरा। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह के पैतृक गांव सहोदरपुर में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। पूर्व एमएलसी एवं जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिंद, तिलकधारी महाविद्यालय के पूर्व पप्राचार्य दो समर बहादुर सिंह वरिष्ठतजी वक्त वीरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व प्रमुख विनय सिंह समेत सैकड़ों लोगांे ने शोक संवेदना व्यक्त की।
उपस्थित सभी लोगों ने स्व. गया प्रसाद सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। पूर्व एमएलसी ने कहाकि भगवान मृतक की आत्मा को शांति दे और परिजन को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
स्व. गया प्रसाद सिंह समाजसेवी और सरल व्यक्ति के धनी व्यक्ति थे। उल्लेखनीय है कि पूर्व गृह राज्यमंत्री के भतीजे गया प्रसाद सिंह 78 वर्ष का कुछ दिनों पूर्व देहान्त हो गया था।