जीवन एक मर्म है यह ईश्वर का अमूल्य वरदान है – फादर पी विक्टर
हर्टमनपुर इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया काशीरत्न फादर पी विक्टर का जन्मदिन
गाजीपुर,संकल्प सवेरा हर्टमनपुर इंटर कॉलेज, हर्टमनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर का 58 वाँ जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा अपने प्रधानाचार्य के जन्मदिन को मनाया।प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने केक काटा और बच्चे,शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने बधाई दी।बधाई देने का सिलसिला एक दिन पहले से शुरू हो गया था।समाज के सभी वर्ग के लोगों ने फादर को जन्मदिन की शुभकामना दी।इस अवसर पर विद्यालय में मिष्टान्न वितरित किए गए।प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने अपने संदेश में विद्यार्थियों, पुरा छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि जीवन एक मर्म है, जीना हमारा धर्म है और यही हमारा कर्म है।मानव जीवन ईश्वर के द्वारा दिया गया वरदान है।इस वरदान की सार्थकता सच्चे अर्थों में मानव बनने में ही है।
फादर पी का जन्म श्रीमती विंसेंट मेरी एवं ए पीटर के पुत्र के रूप में 24 जनवरी 1967 को तमिलनाडु के नायर कोयल नामक स्थान पर हुआ था।प्रारंभिक शिक्षा तमिलनाडु में ही हुई इसके बाद शेष शिक्षा काशी एवं प्रयागराज की भूमि से सम्पन्न हुआ।धार्मिक माता-पिता के प्रभाव से आपने अपना जीवन धर्म को अर्पित कर दिया।25 अप्रैल 1995 को एक पुरोहित के रूप में अभिषिक्त होकर धर्म के पथ पर अग्रसर हो गए।वह यात्रा आज भी जारी है।धर्म के मर्म को समझने वाले फादर ने नर में ही नारायण के दर्शन किए इसलिए अपना जीवन दीन-दुखियों की सेवा में अर्पित कर दिया। आपने विभिन्न विद्यालयों में प्रधानाचार्य के रूप में कार्य करते हुए ग्रीन मिशन के तहत लाखों पौध रोपण कर एक प्रेरणा के स्रोत बने।विद्यार्थियों के साथ आप अभिभावकों,राजनेताओं एवं पत्रकारिता से जुड़े गणमान्य लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।आपकी ख्याति एक कवि,संगीतकार के रूप में भी जन जन तक व्यापत है।
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं पत्रकारबंधु उपस्थित रहे।