भारत में योग की बात बाबा रामदेव के बिना अधूरी – विधायक
बदलापुर,संकल्प सवेरा । “योग को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने के लिए भारत की पहल उल्लेखनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों ने योग को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया। भारत के प्रस्ताव कि योग से किस तरह से अपने शरीर को उर्जावान व स्वस्थय रखा जा सकता है। इसे संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी माना।
योग को लेकर यूएन में मोदी के प्रस्ताव का 117 देशों ने समर्थन किया। अंतत संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने का एलान किया। यह बातें बदलापुर के विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात करने के बाद पत्र प्रतिनिधियों से बतायी। उन्होंने परिवार सहित एक सप्ताह हरिद्वार के पातंजलि योग ग्राम में एक सप्ताह योग प्राकृतिक चिकित्सा पंच कर्म उपचार कराया। तत्पश्चात उन्होंने परिजनों सहित स्वामी जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेते हुए यह संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा के बजट सत्र में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष मुद्दा उठाऊंगा
कि आयुष्मान भारत का कार्ड आयुर्वेदा एवं नेचुरल चिकित्सा पद्धति में भी लागू किया जाय । उन्होंने कहा कि देव भूमि में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग गुरु बाबा रामदेव ने प्राकृतिक उपचार कर पिता दुर्गा प्रसाद मिश्र, माता राजकुमारी ,पत्नी संजू मिश्रा तथा बेटा हर्षित मिश्रा को स्वस्थ बना दिया। विधायक मिश्र ने अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग गुरु को के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि
भारत में योग की बात बाबा रामदेव के बिना अधूरी है। रामदेव ने योग को पुनर्जीवित करने के लिए व्यापक स्तर पर काम किया है। योग और योगासन से जुड़ी बारिकियों को जन जन तक पहुंचाने में रामदेव ने उल्लेखनीय प्रयास किए। उन्होंने भारत ही नहीं बल्कि विश्व के अलग अलग हिस्सों में योग पहुंचाया। अपने कैंपों के जरिए असाध्य रोगों से बचने के लिए योग के अचूक गुण बताए। रामदेव ने पतंजलि संस्थान की स्थापना की। साथ ही हरिद्वार में उन्होंने योग से चिकित्सा भी शुरू की है। विधायक मिश्र ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात कर कुशल क्षेम का आदान-प्रदान किया।