हमारा उद्देश्य और प्रयास मधुमेह के प्रति जागरूक एवं स्वस्थ प्रदेश: डॉ हरेंद्र देव सिंह
निशुल्क मधुमेह जांच शिविर में पहुंचकर लोगों ने जाना अपने शरीर में शुगर की मात्रा
जौनपुर,संकल्प सवेरा। जनपद के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह का प्रयास शुगर के प्रति समस्त नागरिकों को जागृत करना है इसी उद्देश्य के तहत उन्होंने दो दशक पूर्व निशुल्क शुगर जांच शिविर का आयोजन अपनी जन्मभूमि गृह जनपद जौनपुर में शिविर लगाकर शुरू किया नव वर्ष 2025 के प्रथम दिन पूरे पूर्वांचल में तहसील से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों तक शुगर जांच शिविर आयोजित किया, इस वर्ष डॉक्टर सिंह का नारा था अबकी बार 20000 पार और डॉक्टर सिंह अपने संकल्प को जहां पूरा किया वहीं 20000 का आंकड़ा पार करते हुए शिविर के माध्यम से पूरे पूर्वांचल में शुगर जांच कर इस जानलेवा खतरनाक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया, इस संवाददाता से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि खान-पान और संतुलित दिनचर्या से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है यह बीमारी केवल भारत में ही नहीं पूरे विश्व को अपने आगोश में ले चुकी है, इसके विरुद्ध मैंने जागरूकता अभियान चलाया है लोग अपनी दिनचर्या में और खान-पान में बदलाव कर अपने स्वास्थ्य की स्वयं रक्षा कर सकते हैं। डॉक्टर सिंह ने आगे कहा कि आज यह बीमारी उम्र नहीं देख रही है किसी भी उम्र के व्यक्ति को अपने आगोश में ले ले रही है जिसका मुख्य कारण प्रदूषण है चाहे वायु प्रदूषण हो या जल प्रदूषण हो तथा लग्जरी जीवन जीने की हमारी शैली काफी सहायक है, उन्होंने पूर्वांचल सहित पूरे देशवासियों से शुगर जैसी बीमारी से अपने को सुरक्षित रखने की अपील करते हुए कहा लोग नियमित व्यायाम करें अपने खान-पान और जीवन शैली में सुधार लाएं तभी इसको नियंत्रित किया जा सकता है। डॉक्टर सिंह के शुगर नियंत्रण अभियान में पूर्वांचल के वाराणसी गाजीपुर आजमगढ़ चंदौली भदोही मिर्जापुर सुल्तानपुर अयोध्या मऊ जनपद सहित पूर्वांचल के अन्य जनपदों में नव वर्ष के प्रथम दिन प्रमुख चौराहों और प्रातः
भ्रमण के स्थलों पर शिविर आयोजित की गई, जिसमें लोगों ने अपना परीक्षण करवाया इस शुगर प्रशिक्षण शिविर में ग्रामीण क्षेत्र से लेकर नगर क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया, प्रातः काल से ही डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह अपने चिकित्सक पुत्र डॉक्टर रोबिन सिंह व डॉक्टर कृष्णदेव सिंह तथा जनपद की प्रतिष्ठित ख्याति प्राप्त महिला चिकित्सक डॉ मधु शारदा सहित अपने सहयोगियों के साथ शिविर स्थान पर पहुंचकर लोगों को मधुमेह जैसी बीमारी के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ इससे बचने का और इसे नियंत्रित करने का तरीका भी बताते रहे डॉक्टर सिंह के इस कार्य की जन सामान्य में खासी चर्चा और प्रशंसा हो रही है