CDO की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न
जौनपुर,संकल्प सवेरा। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशन में तथा मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक गुरुवार सायं कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वर्ष-2023-24 और 2024-25 में रोपित किये गये पौधों की जीवित प्रतिशत रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में सूचना 30 दिसम्बर 2024 तक प्रभागीय कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया।
वृक्षारोपण वर्ष 2025-26 में समस्त विभागों द्वारा वृक्षारोपण हेतु भूमि चयन के सम्बन्ध में, विगत वर्ष की भांति प्रदेश में वृक्षारोपण वर्ष 2025-26 के लिए 36.50 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य प्रस्तावित है। जिसके सापेक्ष जनपद जौनपुर में वन विभाग को 14,55,400 व अन्य विभाग को 39,89,767 लक्ष्य प्रस्तावित है। अन्य विभागों द्वारा वृक्षारोपण हेतु गड्ढा खुदान कार्य 25 मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जाये। अन्य विभागों द्वारा एक ही स्थल पर कम से कम 1000 पौधों का वृक्षारोपण किया जाये।
वर्ष 2024-25 में अन्य विभागों द्वारा जियोटैगिंग (हरितमा एप्प से) वृक्षारोपण की तिथि के पश्चात् एक सप्ताह के अन्दर जियोंटैगिंग का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।