जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया यूपीपीएससी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण
संकल्प सवेरा, जौनपुर। डा0 दिनेश चन्द्र सिंह, जिलाधिकारी व डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा रविवार को यूपीपीएससी परीक्षा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद के परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया गया एवं सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक आदेश निर्देश दिये गयें।
जानकारी के अनुसार जौनपुर में सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार को 34 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे व दूसरी पाली दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। 15 हजार, 744 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग करेंगे। परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
नकलविहीन, सुचितापूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत 34 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, चार जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।
परीक्षा को लेकर पूर्व में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल, प्रवेश निकास प्रबंधन की जांच की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रहने को लेकर भी चेताया गया था।
इसी कड़ी में शनिवार को जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय व टीडीपीजी कालेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने आइबीएम भवन, इंजीनियरिंग भवन, फार्मेसी भवन सहित अन्य भवनों का निरीक्षण कर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, सीसीटीवी कैमरे आदि की जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिया कि शौचालय साफ-सुथरा रहे। जिलाधिकारी ने केंद्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों समय से पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। कहा कि अवशेष अन्य व्यवस्थाएं भी जल्द पूर्ण कर लिए जाएं। इसके बाद जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय परिसर के अंदर बने अमृत सरोवर का निरीक्षण कर इसको सराहना की।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम को निर्देश दिया कि प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय के बच्चों को अमृत सरोवर का विजिट कराया जाए, जिससे बच्चे जल संरक्षण के महत्व को समझ सकें। इस दौरान प्रो. मनोज मिश्र, डा. देवराज सिंह, डा. अमरेन्द्र सिंह, डा. राजकुमार, डा. राम कन्हैया सिंह, डा. ऋषिकेश व राजेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।