बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा की सुरक्षा प्रदेश सरकार ने घटाई
संकल्प सवेरा। उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने वाले भाजपा विधायक रमेश मिश्रा की सुरक्षा घटा दी गई है। जौनपुर की बदलापुर से विधायक रमेश मिश्रा की सुरक्षा में पहले चार सिपाही तैनात थे। गृह विभाग के निर्देश पर तीन सिपाही हटाकर अब केवल एक सिपाही सुरक्षा में रखा है। रमेश मिश्रा जौनपुर के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
रमेश मिश्रा का जुलाई में एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें रमेश मिश्रा ने प्रदेश सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाया था। कहा था कि आज जिस तरह पीडीए की बात चल रही है। सपा ने व्यापक भ्रामक स्थिति फैला रही है। प्रदेश में भाजपा की स्थिति अच्छी नहीं है। उसके लिए केंद्रीय नेतृत्व को बड़े निर्णय लेने पड़ेंगे। केंद्रीय नेतृत्व को यूपी चुनाव पर पूरी तरह फोकस करना होगा। उन्होंने कहा था कि सरकार की स्थिति बहुत ही खराब है, आज की स्थिति में 2027 में भाजपा की सरकार नहीं बनते दिखाई नहीं दे रही है।
गत महीने जौनपुर के पुलिस कप्तान ने उनकी सुरक्षा में तैनात चार में से तीन सिपाही हटा दिए। उन्हें बताया गया कि गृह विभाग के निर्देश पर सुरक्षा घटाई जा रही है। रमेश मिश्रा ने एसीएस गृह दीपक कुमार से मुलाकात कर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जौनपुर सहित पूर्वांचल के जिलों में लोगों को भारी सुरक्षा दे रखी है।
विधायक ने कहा है कि यदि विशेष परिस्थिति में सभी विधायकों की सुरक्षा घटाई जा रही है तो उनकी भी सुरक्षा कम की जाए। लेकिन यदि केवल उनकी सुरक्षा कमी की जा रही है तो सुरक्षा दोबारा बढ़ाई जाए।