जौनपुर अटाला मस्जिद प्रकरण बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था 6 सिपाहियों की तैनाती
संकल्प सवेरा,जौनपुर। अटाला मस्जिद प्रकरण को लेकर 16 दिसंबर को कोर्ट में मामले की पोषणीयता पर सुनवाई होनी है। साथ ही सर्वे का स्वरूप तय होना है। ऐसे में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई।
6 कांस्टेबल की तैनाती, सीओ ने किया मुआयना पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार को मस्जिद के बाहर 6 हेड कॉन्स्टेबल की तैनाती की गई है। इनमें 3 महिला आरक्षी और 3 पुरुष आरक्षी शामिल हैं। साथ ही ड्रोन से मस्जिद की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव और कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने गुरुवार को मस्जिद में सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया। उन्होंने मस्जिद के आसपास लोगों से बातचीत कर माहौल का जायजा लिया।
अब सभी की निगाहें 16 दिसंबर पर टिकी हैं, जब कोर्ट अपनी अगली सुनवाई में सर्वे का स्वरूप तय करेगा। बता दें कि संभल विवाद के बाद अब अटाला मस्जिद का मुद्दा गर्माया हुआ है। पुलिस प्रशासन ने किसी भी संभावित विवाद से निपटने के लिए अपना सूचना तंत्र सक्रिय कर दिया है। स्थानीय लोगों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।