जौनपुर में मुठभेड़ में गौतस्कर गिरफ्तारः एक पैर में लगी गोली
संकल्प सवेरा,जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सोंगर (आजमगढ़) बार्डर पर मंगलवार रात पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक गौतस्कर दिलशाद (निवासी रानीमऊ, थाना खेतासराय) पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घटना के दौरान पुलिस ने एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार देर शाम खेतासराय थानाध्यक्ष और उनकी टीम सोंगर-आजमगढ़ बार्डर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें दिलशाद घायल हो गया। उसका साथी फरार हो गया।
सीओ सदर देवेश सिंह ने बताया कि, “मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।” घायल आरोपी दिलशाद पर पहले से गौतस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है।