दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
संकल्प सवेरा,गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दुधौड़ा गांव के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराये बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मीरपुर निवासी राज सोनकर 22 पुत्र स्व सेफलाल सोनकर रविवार सुबह किसी कार्य से अपनी बाइक से दुधौड़ा जा रहा था। गति अधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
उपचार के लिए जौनपुर निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से बेहतर उपचार के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। उपचार के लिए वाराणसी ले जाए जाते समय सोमवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया।