जौनपुर में गौ-तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ पैर में लगी गोली

संकल्प सवेरा,जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गौ तस्करों के एक शातिर गिरोह को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। घटना हौज मोड़ के पास की है, जहां जफराबाद और लाइन बाजार थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान में इन बदमाशों को घेर लिया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जफराबाद थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि वे अपने दल के साथ हौज मोड़ के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान लाइन बाजार थानाध्यक्ष सतीश सिंह के साथ जुर्म और अपराधियों की गतिविधियों पर चर्चा हो रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि भैंस और बकरी चोरी करने वाला गिरोह मोटरसाइकिल से इलाके में घूम रहा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
मुखबिर की सूचना पर सतर्क पुलिस टीम ने बैजबाद के पास घेराबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद जौनपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश भागने लगे। पीछा करने पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई और दोनों बदमाश दीवार की आड़ लेकर पुलिस पर फायरिंग करने लगे।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। घायल बदमाशों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान साहिल (पुत्र मुस्तकीम) निवासी सरवरपुर, थाना खेतासराय और मोहम्मद दानिश (पुत्र असलम) निवासी भुड़कुड़हा, थाना खेतासराय के रूप में हुई है। इन दोनों पर जिले के कई थानों में गौ हत्या निवारण और पशु क्रूरता से संबंधित आठ से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने बदमाशों के पास से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और ₹12,200 नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में जफराबाद थाने के उपनिरीक्षक संजय कुमार, ओम प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह सेंगर, विपुल राय, और लाइन बाजार थाने से हेड कांस्टेबल मनीष सिंह और दीपचंद्र चौहान शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता और साहसिक कार्रवाई की प्रशंसा की। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि इस तरह के अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।













