पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद जरूरी – बीएसए
सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग में भरतपुर के पीयूष और बालिका वर्ग में डमरुआ की रेशमा रही अव्वल
सिकरारा में आयोजित परिषदीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
सिकरारा,संकल्प सवेरा । स्थानीय बीआरसी परिसर में बुधवार को परिषदीय स्कूलों की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ करते हुए बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद बहुत जरूरी है।खेलकूद प्रतियोगिताओ के आयोजन से छात्रों में शारीरिक मानसिक विकास के साथ टीम भावना का विकास होता है।
बीईओ अजीत सिंह की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता का फीताकाटकर व हरी झंडी दिखाकर बीएसए ने खेल का शुभारंभ कराया।पचास मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बन्सफा के राज ,बालिका वर्ग में कम्पोजिट स्कूल सादातबिंदुली की रुचि गौतम प्रथम रहे जबकि भुइला के सचिन व बेलसडी की रिद्धि सिंह दूसरे स्थान पर रही,इसी तरह सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में खपरहा के सचिन व भरतपुर के पीयूष विश्वकर्मा प्रथम स्थान पर रहे दूसरे स्थान पर पोखरियापुर के प्रियांशु प्रजापति व वभनौली के आकाश रहे,सौ मीटर बालिका वर्ग में डमरुआ की रेशमा प्रथम स्थान पर रही।जबकि दो सौ मीटर बालक वर्ग में कम्पोजिट स्कूल सिकंदरा के अम्बुज और बालिका वर्ग में सादातबिंदुली की राधिका गौतम अव्वल रही।बैटमिंटन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय ककोहिया की रचित सिंह व बालिका वर्ग में सैदनपुर की अर्पिता पुष्पाकर प्रथम स्थान पर रही,जूनियर वर्ग बैटमिंटन बालक में यूपीएस भरतपुर के शैलेश गौतम,बालिका में यूपीएस बेलसडी के जीव सिंह प्रथम स्थान पर रहे।लोकगीत प्रतियोगिता पीएस कुल्हनामऊ खास प्रथम,कंपोजिट भरतपुर द्वितीय,बथुआवर तृतीय स्थान पर रही,
जबकि लोकनृत्य में कम्पोजिट मानशाहपुर प्रथम व भुइला दूसरे स्थान पर रहे।प्रारम्भ ने मुख्यअतिथि ने माँ सरस्वती का पूजन अर्चन किया ,संचालन प्राथमिक विद्यालय बथुआवर की प्रधानाध्यपिका संयुक्ता सिंह ने मनोहारी सरस्वती वंदना का मनोहारी प्रस्तुति दी। कम्पोजिट विद्यालय सुरुआरपट्टी के बच्चों ने विशेष पीटी प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। बीईओ अजीत कुमार सिंह व प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह द्वारा विजेता टीमो को मेडल व प्रमाणपत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका संयुक्ता सिंह व नूपुरश्रीवास्तव ने किया,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह रैली प्रभारी रविप्रकाश मिश्र,रेफरी रामचन्द्र यादव,बिनय कुमार सिंह,वरुण मिश्रा,स्कोरर सुनील सिंह,राजेन्द्र प्रताप यादव व शैलेश चतुर्वेदी रहे,कार्यक्रम में डॉ संतोष सिंह मयेन्द्र सिंह,सतीश सिंह,देशबन्धु यादव,विमल यादव,ध्रुब यादव,मृत्युंजय सिंह,राजीव सिंह लोहिया,अतुल सिंह,अनुपमश्रीवास्तव,संदीप सिंह आदि सक्रिय रहे।