जौनपुर में सर्पदंश से छात्र की मौत
संकल्प सवेरा,सुजानगंज : क्षेत्र के बारा गांव मे बीती रात सर्पदंश से एक छात्र की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श यादव (17 वर्ष) पुत्र सत्य नारायण यादव पप्पू निवासी बारा को बीती रात बिस्तर पर सांप ने पैर में काट लिया। सुबह होते परिजन उठाने के लिए गए तो देखा पैर में खून तो परिजन
प्राथमिक इलाज के लिए लेकर किसी प्राइवेट अस्पताल मछलीशहर मे ले गए। वहां से राहत न मिलने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि पैर में अंगूठे के पास एक जगह पर साँप ने काटा है।