स्वच्छ भारत के बिना स्वस्थ्य भारत की परिकल्पना बेईमानी- गौतम गुप्ता
संकल्प सवेरा, जौनपुर। राजा श्रीकृष्णदत्त महाविद्यालय जौनपुर में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वच्छता, जल संरक्षण इत्यादि विषयों को लेकर जागरूक किया।
गौतम गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे देशव्यापी स्वच्छता अभियान ने अपना रंग लाना शुरू कर दिया है, अब देश का आम जनमानस स्वच्छता को लेकर बहुत संवेदनशील है,
बस ज़रूरत है इस विचार को जन जन तक पहुचाने व उसका क्रियान्वयन कराए जाने की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत के बिना स्वस्थ भारत की परिकल्पना भी बेईमानी होगी, ऐसे में स्वच्छता हर हाल में हर देशवासी का नैतिक कर्तव्य है।
देश मे गहराते जा रहे जल संकट पर भी सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है, ऐसे में देश के सभी जल स्त्रोतों की स्वच्छता व निर्मलता भी हमारी प्रथम वरीयता होनी चाहिए।।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाक्टर शंभूराम और संचालन जंतु विज्ञान के डॉक्टर मनोज तिवारी ने किया।