तार टूटने से चार गांव में 10 दिन से छाया अंधेरा
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कई गांव में जर्जर तारों से की जा रही विद्युत आपूर्ति
सिंचाई के लिए किसानों की सुख रही है फसले
जौनपुर ,संकल्प सवेरा। सराख्वाजा थाना क्षेत्र के चार गांव में जर्जर तार टूटने से 10 दिन से अंधेरा छाया हुआ है । जिसके चलते किसानो के फसलों की सिंचाई बाधित है जिसके चलते फसले सूखने के कगार पर हैं। उधर विभाग की जिम्मेदारों के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार देवकली सरायख्वाजा पावर हाउस से नदियापारे फीटर की विद्युत आपूर्ति से जुड़े चार गांव में विद्युत आपूर्ति ठप है। जिसमें मंगदपुर रज्जीपुर कुकुङीपुर ,देवकली , सैदपुर गङऊर मे 10 दिन से अंधेरा छाया हुआ है। बताया जाता है कि अंग्रेज जमाने के लगे तार पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं। जो आए दिन जगह-जगह टूटते रहते हैं। जिसके चलते विगत 10 दिनों से इन गांव की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित है । तार टूटने के बाद विद्युत विभाग से जुड़े जिम्मेदार कर्मचारियों देवकाली के चन्दन यादव के मशीन के पास लगे जम्पर भाग से कनेक्शन काट देते हैं। जिसके चलते विद्युत आपूर्ति बंद है ।
इससे किसानों के फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है ,साथ ही विद्युत आपूर्ति न होने से लोगों के लाइट पंखे मोबाइल आदि बंद पड़े हैं । रात मे बच्चों के पठन-पाठन की समस्या हो रही है। जिसके चलते लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है। जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारियों को मंगतपुर के निवासी मुन्ना सिंह राजेंद्र सिंह घनश्याम सिंह चित्रसेन सिंह महादेव सिंह अनिल पांडेय ने प्रार्थना पत्र देकर विद्युत ठीक करने की गुहार लगाई। लोगों ने कहा कि अगर विद्युत विभाग के लोग इस पर कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाते हैं तो हम लोग जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। एरिया लाइनमैन से खफा है बताते हैं की एरिया लाइनमैन की लापरवाही के चलते ही यह समस्या बनी है ।