लाइब्रेरी की उपयोगिता से बच्चो को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मिलेगी मदद – सीमा द्विवेदी
मछलीशहर,संकल्प सवेरा (जौनपुर)राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा की आज के जमाने में मछलीशहर जैसे शहर में इस तरीके का डिजिटल लाइब्रेरी खुलने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को एक बेहतरीन मंच मिलेगा।।इसलिए लाइब्रेरी की उपयोगिता प्राचीन काल से लेकर आज भी प्रासंगिक बनी हुई है। श्रीमती द्विवेदी ने नगर में स्थापित सनराइज सेल्फ स्टडी लाइब्रेरी के उद्घाटन के अवसर पर उक्त बातें अपने संबोधन के दौरान कही।
इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर राजन सिंह और राहुल अग्रहरि ने सांसद जी को बुके और स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र सिंह ने लाइब्रेरी खोले जाने की सराहना करते हुए कहा कि गरीब निर्धन लोग इस वातानुकूलित लाइब्रेरी में बैठकर ज्ञान अर्जित कर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो सकेंगे। प्रमुख उपस्थित लोगों में भाजपा नेत्री अर्चना शुक्ला, ओम प्रकाश अग्रहरि ,सुनील मौर्या ,रवि अग्रहरि ,आशीष अग्रहरी ,अमित सिंह ,शशि प्रजापति ,विशाल अग्रहरी आदि थे ।संचालन एडवोकेट और पत्रकार अनुराग सिन्हा ने किया।