पति समेत चार पर दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
संकल्प सवेरा,महराजगंज(जौनपुर) ₹ दो लाख व कूलर फ्रिज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने तथा पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने पर पति सहित चार के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज किया दहेज उत्पीड़न का मुकदमा।
सुजानगंज थाना क्षेत्र के मंहकुचा निवासी राजेंद्र प्रसाद सरोज की पुत्री सुषमा सरोज का विवाह महराजगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर नेवादा निवासी राम गरीब के पुत्र हरेंद्र सरोज के साथ 2016 में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ था। लड़की के पिता राजेंद्र सरोज ने अपनी पुत्री की शादी में डेढ़ लाख नगद, पैशन प्रो बाइक,आभूषण एवं अन्य घरेलू सामान उपहार स्वरूप ससुराल वालों को दिया था। लेकिन कुछ दिनों बाद ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।ऐसे में सुषमा सरोज ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाए की शादी के बाद 2 अप्रैल 2017 को मैंने अपने बड़े पुत्र को जन्म दिया तो जेठ जेठानी फ्रिज, कूलर की मांग करने लगे पति इसके लिए मेरे साथ मारपीट करने लगे2020 में मेरे पति किसी लड़की से फोन पर वीडियो कॉल कर रहे थे। जब मैं कमरे में पहुंची तो लड़की नग्नावस्था में थी मेरे विरोध करने पर मुझे मारते हुए कहा 4 साल से इसका मेरा संबंध है।
इसीसे शादी करूंगा।जेठ अमरजीत,भाभी सविता, ने भी मेरे साथ मारपीट किया।ससुर राम गरीब ने संपत्ति से बेदखल करने की धमकी दिया।2 अप्रैल 2021 को मेरे पति ने मुझसे कहा मुझे व्यवसाय करना है।अपने पिता से दो लाख मांग कर लाओ मेरे मन करने पर मुझे कमरे में बंद कर दिया 2 दिन खाना नहीं दिया।जब मैंने अपने पिता को यह बात बताई तो वह रोने लगे। मैंने पति से पुनः मना किया तो मुझे पीटने लगे। मेरे पेट में भी लात से मारे। उसे दौरान मैं पांच मांह की गर्भवती थी। मुझे मेरे बेटे के साथ घर से बाहर निकाल दिया।मैं अपने मायके पहुंची तो मेरा गर्भ खराब हो चुका था। मेरे माता-पिता ने कई बार ससुराल वालों से विदाई के लिए कहा।मेरे पति ने कहा मैंने दूसरी शादी कर लिया है। ऐसे में पुलिस ने आरोपी पति ससुर,जेठ और जेठानी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।