जौनपुर में पेशी पर आया आरोपी फरार
संकल्प सवेरा,जौनपुर। बहुचर्चित प्रॉपर्टी डीलर और सपा नेता बाला लखंदर यादव हत्याकांड के आरोपी महाराष्ट्र निवासी जयप्रकाश गायकवाड दीवानी न्यायालय में पेशी के लिए आया था। लॉकअप की ओर लौटते समय भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया।
आरोपी के फरार होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तत्काल आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया,
ज्ञात हो कि 1 फरवरी 2021 को रात में सपा नेता और भू माफिया बाला लखंदर यादव की हत्या कर दी गई थी। हत्या की रात अज्ञात बदमाशों ने लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सिटी स्टेशन पर गोली मारकर उनकी जान ले ली थी। इस मामले में पुलिस ने मडियाहूं के ब्लॉक प्रमुख समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
जांच के दौरान ओम चंद्र गुप्त, उमेश गौड़ और रितेश सिंह के साथ-साथ जयप्रकाश गायकवाड का नाम भी सामने आया था, जिसे 10 फरवरी 2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। हाल ही में भी एक मुलजिम दीवानी न्यायालय में पेशी के दौरान फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया था।
पुलिस अधिकारी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि जयप्रकाश गायकवाड को पेशी के बाद लॉकअप की ओर ले जाया जा रहा था, तभी वह भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विधि कार्रवाई की जाएगी।