शिक्षक संघ ने असहमति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर विरोध प्रदर्शित किये
संकल्प सवेरा, जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रामनगर जनपद जौनपुर ब्लाक कार्यसमिति एवं ब्लाक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवं समस्त शिक्षक और शिक्षिकाओं की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष डॉ अरुण सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक संसाधन केंद्र रामनगर पर आज दिनांक 12/07/2024 को किया गया।सभी शिक्षक एवं शिक्षिका डिजिटल उपस्थित देने से असहमति दर्ज करने के लिए बड़ी संख्या में ब्लॉक संसाधन केंद्र रामनगर पर एकत्रित होकर अपनी आवाज को बुलंद किये
एवं ऑनलाइन अटेंडेंस पर क्यों असहमत है इसके बारे में परिचर्चा करके असहमति रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाकर अपना विरोध प्रदर्शित किये। शिक्षकों का कहना है कि शिक्षकों को विकट परिस्थितियों में दुर्गम रास्ते से होकर जाना पड़ता है,
जब तक सरकार 31 ईएल, 12 शनिवार अवकाश, हाफ सीएल अवकाश जैसी सुविधा सहित 21 सूत्री मांगों का निराकरण नहीं किया जाता है तब तक ऑनलाइन हाजिरी बेमानी होगी और अन्याय होगा। उपरोक्त सुविधा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में होने के बावजूद वहां डिजिटाइजेशन नहीं हो रहा है।
शिक्षकों की समस्या का निराकरण किया जाए। कार्यक्रम में राजेश बहादुर सिंह, अनुराग तिवारी, संजय सिंह, मनोज कुमार यादव, डॉ रजी अहमद, डॉ कमलेश यादव, शैल कटियार, हसन जेहरा,ओम प्रकाश पटेल, राघवेंद्र मिश्रा, विष्णु तिवारी, अजय कुमार गौतम, मनोज मिश्रा, वरुण कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में अध्यापक उपस्थित रहे।













