दिनेश चौधरी ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात
केराकत। मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केराकत विधानसभा के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने कल सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात किया।
पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने मुलाकात में रोडवेज बस स्टैंड निर्माण की अपनी पुरानी को मांग को दोहराया, उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि मैं इस मांग को लेकर के पिछले चार वर्षो से लगातार प्रयासरत हो मेरे द्वारा हो रहा है कृपया इस मांग को स्वीकृत प्रदान करने का कष्ट करें, साथ ही हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव पर दिनेश चौधरी ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी, उनकी बातों को मुख्यमंत्री ने ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ मड़ियांहूं के समाजसेवी भारत सिंह भी उपस्थित रहे।