शिक्षा के मंदिर में प्रेम प्रपंच का वीडियो वायरल, चर्चा जोरों पर
संकल्प सवेरा,शाहगंज(जौनपुर)सोशल मीडिया पर रविवार को एक वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा दिया। वीडियो सरपतहां थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट कॉन्वेंट स्कूल के कार्यालय बताया जा रहा है। बैकग्राउंड में तमाम महापुरुषों की तस्वीरें टंगी हुई हैं। वीडियो एक महिला और पुरुष के बीच के संबंधों का है। वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार खूब गर्म है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को वायरल हुआ यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो मौजूद पुरुष और महिला एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं उसके बाद पुरुष महिला को चूम रहा है। वीडियो से साफ जाहिर है कि इसमें दोनों की बराबर की सहमति है।
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद जिले के तमाम सोशल मीडिया ग्रुपों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि महिला उक्त स्कूल की शिक्षक है जबकि पुरुष स्कूल का प्रिंसिपल बताया जा रहा है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की भी चर्चा की जा रही है। फिलहाल इस मामले में किसी पक्ष की ओर से कहीं कोई शिकायत नहीं हुई है।