मूसलाधार बारिश से डूबा नगर,नाला नालियां जाम
संकल्प सवेरा,शाहगंज / जौनपुर। नगर क्षेत्र में भीषण बारिश ने नगर पालिका की व्यापक सफाई की पोल खोल दिया। शनिवार रात्रि साढ़े आब बजे से साढ़े नौ बजे तक मूसलाधार बारिश से नगर तार तार हो गया। हर गली-मोहल्ले में बरसात के पानी ने जमकर कहर बरपाया। गुप्ता गली, सर्राफा गली, मुख्य मार्ग, नई आबादी, सुल्तानपुर रोड के कई घरों दुकानों पर पानी जाने से लाखों का नुक़सान हुआ। वहीं हाल रविवार अपराह्न तीन बजे से शुरु हुआ पानी साढ़े चार बजे तक बरसता रहा। बारिश के कारण हुये जलमग्न नगर का मुख्य कारण नालों पर अतिक्रमण निकासी न होना बताया जाता है। वहीं नालों की समुचित सफाई नहीं हुआ।
जिसके कारण बारिश का पानी नालियों से ओवर फ्लो कर सड़क पर आ रहा है। वहीं सड़क पर जमा पानी घरों और प्रतिष्ठानों में पहुंच रहा है।
लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से नालों पर हुये अतिक्रमण कों तत्काल हटाने की गुहार लगाई है।