बिजली—पानी के लिये एमबीबीएस छात्र—छात्राओं ने किया धरना—प्रदर्शन
मेडिकल कालेज में 15 दिन से बिजली—पानी की समस्या से परेशान हैं लोग
प्रदर्शनकारियों ने कहा— समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो बड़ा आन्दोलन
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को एमबीबीएस व पैरामेडिकल के छात्र—छात्राएं मेडिकल कॉलेज के सामने धरने पर बैठ गये जो जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वह सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। समस्याएं तो दर्जन भर हैं लेकिन जरूरी समस्या का निराकरण होना चाहिए। मालूम हो कि उमानाथ सिंह राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को बिजली—पानी को लेकर एमबीबीएस के छात्र—छात्राएं हाथ में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, तख्ती सहित बारिश से बचने के लिये छाता लेकर धरने पर बैठ गये। वहीं से निर्माण एजेंसी से लेकर बिजली विभाग के जिम्मेदार
अधिकारियों, मंत्रियों, स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारों के खिलाफ प्रदर्शन नारेबाजी करने लगे। गुस्सा उनका चरम पर था। उनका को कहना है कि 15 दिन से मेडिकल कॉलेज में बिजली—पानी नहीं है। बिजली न आने से उनकी पढ़ाई भी बाधित है। लैपटॉप, कम्प्यूटर, मोबाइल आदि सभी डिस्चार्ज हैं जिससे उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पीने के लिए पानी बाहर से खरीदकर काम चला लिया जाता है
लेकिन नहाने—शौचालय में पानी की कोई सुविधा नहीं है। बारिश होने के बावजूद भी छात्र—छात्राएं नारेबाजी प्रदर्शन करते रहे लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनकी समस्या सुनने कोई नहीं पहुंचा। उनका कहना था कि पिछली बार मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी आये थे जिन्होंने कहा था कि हम इस समस्या को शीघ्र निराकरण कर देंगे लेकिन वह भी निराकरण नहीं कर पाये। उन्होंने कहा कि समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वह सड़क पर उतरकर बड़ा आन्दोलन करेंगे। हम लोग बर्दाश्त कर रहे हैं। इसके अलावा भी मेडिकल कॉलेज में तमाम समस्याओं से छात्र—छात्राएं जूझ रहे हैं लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी सुनने वाला नहीं है।












