जौनपुर में प्रभारी मंत्री और अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
प्राचीन परंपरा के संवर्धन के लिए योग दिवस की शुरुआत, गांव तक जा रहा संदेश:दिनेश
संकल्प सवेरा। जौनपुर में आज उत्साह के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। विश्व योग दिवस शाही किले में हजारों की संख्या में लोगों ने योग किया। पतंजलि योगपीठ के पूर्वांचल प्रभारी योग गुरु अचल हरिमूर्ति ने लोगों को योग कराया। इस दौरान उन्होंने अनुलोम विलोम, कपालभांति, वज्रासन और ताड़ासन समेत अन्य योग क्रियाएं की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह,पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह,MLC बृजेश सिंह प्रिंशु, जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया
प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश देशवासियों और दुनिया को स्वस्थ रखने के लिए अपनी भारत की प्राचीन परंपरा के संवर्धन के लिए राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया है। मैं इस दिवस पर सभी जौनपुर वासियों को बधाई देता हूं। सब ने मिलकर योग किया और एक संदेश दिया कि जो योग करेगा वह निरोग रहेगा। यह संदेश नीचे तक जा रहा है। धीरे-धीरे यह बात गांव तक पहुंचेगी वह परंपरा जो हमेशा स्वस्थ रहने के लिए जब दवाई नहीं थी तब दुनिया भर लोग योग करके अपने को स्वस्थ रखते थे और दीर्घायु होते थे।
उन्होंने कहा कि आज के युग में इसकी आवश्यकता सभी को है। नौजवान वह हर आयु वर्ग के लोगों के लिए हैं। दुनिया हमारे मोदी जी के इस योग को अडॉप्ट करके बिना किसी खर्च के अपने को स्वस्थ रखने में कामयाब हो रही है। आज मैं जनपद में योग दिवस में शामिल हुआ कि मेरे लिए गौरव की बात है। मैं प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की तरफ से सभी लोगों को बधाई देता हूं।
राज्यसभा सांसद सीमा दृवेदी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में भारत में योग को वैश्विक मंच पर पहचान मिली है। योग का वैश्विक प्रसार व प्रतिष्ठा भारत के लिए गौरव की बात है। योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं है, बल्कि यह मानसिक और आत्मिक शांति का भी मार्ग है।
पुर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि आइए, स्वस्थ भारत, सशक्त भारत’ के निर्माण के लिए नियमित रूप से योग करने व अन्य लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने का संकल्प लें।
इस दौरान पुष्पराज सिंह जी, विधायक रमेश मिश्रा,एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू ,प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह,रामसूरत मौर्या, सहित पार्टी पदाधिकारी गण एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।
#InternationalYogaDay2024 #yogaday
MYogiAdityanath Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh J.P.Nadda Amit Shah Bhupendra Singh Dharampal Singh