जौनपुर में 20 लाख की लूट का खुलासा
जौनपुर,संकल्प सवेरा। मीरगंज से तगादा करके लौट रहे सुजानगंज के आभूषण व्यवसायी से 10 जून को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान मीरगंज व बरसठी के बीच तक्तैया नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार हो गया। गिरफ्तार किये अभियुक्त थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इन सबके ऊपर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का किया गया था गठन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 10 जून को मीरगंज के बंधवा बाजार के पास सुजानगंज के आभुषण व्यवसायी सुनील उमरवैश के ऊपर तीन बदमाशों के द्वारा फायरिंग करके लुटपाट की गयी थी।
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके इस लूट के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया था। शुक्रवार की देर रात को पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। जिसमें बदमाश करन चौहान पुत्र राम उजागिर निवासी मोलनापुर थाना मीरगंज घायल हो गया।
1 किलो 142 ग्राम सफेद धातू बरामद हुई है
पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, बाइक, दो खोखा, एक मोबाइल फोन घटना में लूटी गयी 1 किलो 142 ग्राम सफेद धातू बरामद हुई है। दूसरा रोहित यादव निवासी कताहित थाना मछलीशहर को गिरफ्तार भी किया गया है।
योगेश यादव पुत्र भोला नाथ यादव निवासी बभिनव थाना मीरगंज भाग गया है। घायल बदमाश करन चौहान अपने थाने का हिस्ट्रीशीटर है। एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
सुजानगंज का आभूषण व्यवसायी सुनील उमरवैश अपने सहयोगी और ड्राइवर के साथ कार से मीरगंज बाजार से तकादा और माल सप्लाई करके लौट रहा था। 10 जून को दोपहर 3:30 बजे बंधवा बाजार जमालापुर मार्ग पर रामगढ़ इंटर कालेज के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पहले पथराव करके गाड़ी रोक दी।इसके बाद सुनील को गोली मारकर व ईंट से सिर पर वार करके छिनैती करके भाग गये।













