जंगल में लगी आग लाखों पेड़ पौधे, सरपत व जंगली जीव जले

खुटहन,संकल्प सवेरा।थाना क्षेत्र के गौरा गजेन्द्रपुर गांव में गोमती नदी के तलहटी क्षेत्र में फैले सौ बीघे से अधिक भूभाग के जंगल में गुरुवार को अबूझ हाल में लगी आग में लाखों बृक्ष,सरपत के जुट्टे जल गये।एक अजगर बुरी तरह झुलस कर दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग काबू में किया।
ग्रामीणों की मानें तो उक्त गांव में लगभग एक दर्जन लोगों की सौ बीघे से अधिक जमीनों में सरपत और पेड़ लगाए गए हैं। जिसमें अधिकतर पौधे जंगली हैं।जो खुद से उग कर बड़े-बड़े पेड़ बन गए हैं। दोपहर में करीब 12 बजे चल रही तेज व गर्म लू के बीच अचानक जंगल में धुएं का गुबार उठता दिखा। देखते ही देखते आग करीब तीन किलोमीटर तक फैल गई।पैर वाले कुछ जंगली जानवर जान बचाकर भाग निकले कुछ झुलस गए।रेंगने वाले जंतु अपनी जान गवां बैठे।गांव के करन निषाद ने फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी
।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आस पास लगे सबमर्सिबल पंप चलवाकर पानी फेंकना शुरू किया। लेकिन आग निरंतर बढ़ती ही जा रही थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के साथ ग्रामीणों ने भी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।












