जौनपुर में खड़ी ट्रक में ट्रक ने मारी टक्कर चालक और खलासी की मौत
संकल्प सवेरा,जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे के रेहटी के पास गुरुवार को सुबह 4 बजे हुए भीषण हादसे में ट्रक चालक और खलासी की मौके स्थल पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।
पीछे से कोयला लदी ट्रक ने मारी टक्कर थाना प्रभारी जलालपुर राजेश यादव ने बताया कि हाईवे पर रेहटी गांव के नजदीक एक ट्रक खराब होकर खड़ी थी, तभी कोयला लादकर अयोध्या जा रही ट्रक ने पीछे से खड़ी ट्रक मे जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर चालक व खलासी की मौत हो गयी।
इसके बाद पास के सीएचसी रेहटी पर मरणासन्न ट्रक चालक मिन्टू (29 वर्ष), निवासी अयोध्या तथा खलासी हनुमान (32 वर्ष) निवासी मढ़ना, महराजगंज अयोध्या को ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मृतक के स्वजनों को थाना प्रभारी ने दी। सूचना पाकर मृत ट्रक चालक के भाई यहाँ पहुंचे और थाना मे दुर्घटना की सूचना दी