IAS अभिषेक ने इस्तीफ़ा वापस माँगा !!
संकल्प सवेरा। UP की ब्यूरोकेसी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के IAS अभिषेक सिंह का राजनीति और समाज सेवा से मन भर गया है सूत्रों की माने तो वह नौकरी में दोबारा आने के प्रयास कर रहे है।
DOPT ने इस मामले में राज्य सरकार से आख्या माँगी है राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के DOPT (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग) द्वारा अभिषेक सिंह की सेवा में पुनः वापसी के प्रार्थना पत्र पर मांगी गई आख्या व असहमति की संस्तुति भेज दी है।
IAS अभिषेक सिंह लोकसभा चुनाव से पहले वह जौनपुर में काफी सक्रिय थे अनुमान लगाया जा रहा था कि वह लोकसभा का चुनाव लडेगे ,लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ फिल्मी एल्बम से सक्रिय रहने वाले अभिषेक के राजनेताओं से काफी अच्छे सम्बंध है इनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी बांदा जिले की कलेक्टर है !!