धन उगाही के खिलाफ़ बाज़ारवासी हुए लामबंद, किया प्रदर्शन
आरोपी द्वारा पैसा मांगने का ऑडियो और पैसा लेने का वीडियो भी वायरल
एसडीएम, सीओ और कोतवाल को पत्रक देकर कार्यवाई की मांग
आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी दर्ज हैं धन उगाही के कई मुकदमे
केराकत,संकल्प सवेरा। केराकत कोतवाली के थानागद्दी बाज़ार के सैकड़ो बाजारवासियों ने धन उगाही करने वाले बाप बेटे के खिलाफ तहसील के अधिकारियों के सामने उग्र प्रदर्शन करते हुए कार्यवाई की मांग की और अधिकारियों को पत्रक भी दिया। कार्यवाई ना होने पर बाज़ार बन्द करके चक्का जाम की चेतावनी भी दी है।

लगभग दो सौ की संख्या में तहसील में आए थानागद्दी बाज़ार के लोगों ने केराकत एसडीएम, सीओ और कोतवाल को पत्रक देते हुए आरोप लगाया कि जाखिया गांव के बजरंग बहादुर सिंह व उसका लड़के विकास सिंह द्वारा पैसे की मांग और धमकी देते हुए प्रताड़ित किया जा रहा है जिसका आडियो वीडियो भी है। बाज़ार के पंकज सिंह, भान सिंह, बीरबल गुप्ता, राजू सिंह, बबलू पाठक ने बताया कि बजरंग बहादुर सिंह आये दिन पीडब्लूडी, जिला पंचायत ग्राम पंचायत, गांव की संपत्ति, फ़ूड विभाग व नाप तौल विभाग में तरह-तरह के कब्जे को लेकर झूठी शिकायत करता है।
शिकायत के पश्चात् दुकानदारों से रंगदारी की मांग की जाती है व रंगदरी न देने पर कहा जाता है कि पैसा दे दो तो तुम्हारा पीछा छोड़ दुगा अन्यथा बार-बार परेशान करता रहुगा। बजरंग बहादुर सिंह व उनके पुत्र पर पूर्व में रंगदारी के मुक़दमे दर्ज है। उनके बेटे विकास का पैसा लेते वीडियो व रंगदारी मांगते रिकॉडिंग भी पुलिस को दिया। बाजारवासियों का कहना है कि अगर आरोपी के खिलाफ दो दिन में कार्रवाई नहीं की गई,
तो हम लोग 15 तारीख को बाजार को बंद करते हुए चक्का जाम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। मामले में एसडीएम केराकत सुनील कुमार भारती ने कहा कि पत्रक मिला है आरोपियों के खिलाफ जाच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल दिलीप सिंह ने कहा कि बाजारवासियों की तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।













