सड़क हादसे में होम्योपैथ चिकित्सक की मौत

जौनपुर,संकल्प सवेरा। थानागद्दी-जलालपुर सड़क मार्ग स्थित चंवरी बाजार में रविवार की देर रात कार की चपेट में आने से बाइक चालक व होम्योपैथ चिकित्सक रविशंकर यादव (32) की मौत हो गयी। कार सवार अन्य तीन लोग घायल हो गये।
कार बाइक को टक्कर मारते हुए विद्युत पोल से टकरा गयी

जलालपुर क्षेत्र के नेवादा गांव के मझगवां खुर्द (बैरगियां) गांव निवासी उक्त चिकित्सक बाइक से अपने घर जा रहे थे। तभी पीछे से थानागद्दी की तरफ से बहुत तेज रफ्तार से आयी कार ने बाइक को टक्कर मारते हुए विद्युत पोल से टकरा गयी।
चिकित्सक के भाई दशरथ यादव समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे। घायल चिकित्सक को लेकर जौनपुर में एक निजी अस्पताल मे ले गये। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक दो बच्चों का पिता था।












