बाथरूम के दरवाजे में उतरा करंट लगने से महिला की मौत
संकल्प सवेरा,सिकरारा: स्थानीय थाना क्षेत्र के दुर्गापार गांव में शनिवार को बाथरूम के दरवाजे में बिजली का करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। परिजनो की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा दिया।

उक्त गांव निवासी गुलाब चंद पाठक की पत्नी पाना देवी (32) शनिवार की शाम अपने मकान के बाथरूम में कपड़ा साफ कर रही थी। उसी दौरान न जाने कैसे बाथरूम के दरवाजे से विद्युत वायरिंग की तार कट कर दरवाजे से टच कर गया।
दरवाजा छूते ही करंट लगा। लोग आंनन फ़ानन में अपने निजी वाहंन एलसे जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में मातम छाया हुआ है।













