भू माफिया द्वारा नवीन परती खाते पर अवैध रूप से कब्जे के विरुद्ध लेखपाल ने दर्ज करवाया मुकदमा।
नवीन परती खाते पर किये गए कब्जे को लेखपाल द्वारा कई बार हटाने की चेतावनी के बाद न मानने पर दर्ज हुआ मुकदमा।

गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा।गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटैली गांव में एक भू माफिया द्वारा नवीन परती खाते पर अवैध रूप से कब्जा करना उस वक्त भारी पड़ गया जब गांव के लेखपाल ने भू माफिया के विरुद्ध गौराबादशाहपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवा दिया।
आरोप है कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के इटैली गांव निवासी जय प्रकाश पुत्र सूर्य बली ने गांव से बाहर स्थिति ग्राम समाज के नवीन परती खाते की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। लेखपाल वीरेंद्र कुमार द्वारा कई बार कब्जा हटाने की चेतावनी दिए जाने पर भी उसने कब्जा नही हटाया तो लेखपाल वीरेंद्र कुमार ने रविवार को गौराबादशाहपुर थाने पर पहुचकर तहरीर देकर जय प्रकाश पुत्र सूर्य बली, निवासी इटैली के विरुद्ध सार्वजनिक क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया।












