जौनपुर में कूलर में पानी डालते समय युवक की मौत
संकल्प सवेरा,जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर कस्बे के मोहल्ले कटरा में कूलर में पानी भरते समय दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक की शादी एक माह पूर्व ही हुई थी। युवक की अचानक हुई मौत से घर में कोहराम मच गया। परिजन बिलख बिलख कर रोने लगे। इस बीच सैकड़ों की भीड़ मौके पर जुट गई।
कूलर में पानी भरते समय हुआ हादसा
कस्बे के मुहल्ला कटरा निवासी गोविंद उमरवैश्य (30) पुत्र बंशीलाल उमरवैश्य सुबह साढ़े 10 बजे कूलर में पानी भर रहे थे। पानी भरते वक्त वह करंट की चपेट में आ गये। अचानक तेज चीखने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में गये और कूलर का प्लग निकाला लेकिन तब तक गोविंद की मौत हो चुकी थी। परिवार के लोगों ने उसे डॉक्टरों को दिखाया। जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया।
एक माह पूर्व हुई थी गोविंद की शादी

गोविंद की शादी एक माह पूर्व ही हुई थी। शादी की मेंहदी भी अभी नहीं छूटी है। तब तक पत्नी विधवा हो गई। अचानक जवान युवक की हुई मौत से घर में कोहराम मच गया। परिजन बिलख बिलख कर रोने लगे