जौनपुर में कैरीबैग का पैसा लेने पर 8 लाख का दावा
संकल्प सवेरा,जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित एक पिज्जा कंपनी की फ्रैंचाइजी पर अधिवक्ता ने उपभोक्ता फोरम में मुकदमा दर्ज कराते हुए – पिज्जा के साथ कैरी बैग का अलग से पैसा लेने पर प्रतिष्ठान के संस्थापक व ब्रांच ऑफिस के मालिक के खिलाफ 8 लाख 90 हजार का दावा ठोंका है। फोरम ने चंडीगढ़ के संस्थापक व लोकल एजेंट के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए 5 जुलाई की तिथि नियत की है। इस मामले में शुक्रवार को बात करते अधिवक्ता प्रशांत गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ता फोरम में सनम कपूर संस्थापक ला पिनोज पिज्जा, चंडीगढ़ व ब्रांच डिलीवरी ऑफिस के मालिक, निकट वाजिदपुर तिराहा के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। 16 फरवरी 2021 को नौ बजे रात अपने छोटे भाई के विवाह के वर्षगांठ पर पिज्जा लेने ला पिनोज पिज्जा हाउस गया। 59 रुपए प्रति पिज्जा के हिसाब से दो पिज्जा खरीदा।

पिज्जा ले जाने के लिए थैले की बात किया तो कर्मचारी ने कहा कि यहां थैला नहीं कैरी बैग मिलता है जो हमारे प्रतिष्ठान का छपा है। उसके लिए अतिरिक्त रुपए देने होंगे। जब अधिवक्ता ने पिज्जा वापस करने को कहा तो कर्मचारी ने वापस लेने से इनकार किया।
मजबूरन अधिवक्ता ने पंद्रह रुपए का कैरी बैग का भी पैसा दिया। इसके अलावा 5 प्रतिशत की जीएसटी भी कर्मचारी ने चार्ज किया। अपमानजनक भाषा में अधिवक्ता से बात किया जिससे अधिवक्ता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रही और वह डिप्रेशन का शिकार हो गया।