कड़ी धूप में लाव-लश्कर के साथ कृपाशंकर के लिए वोट मांग रहीं सीमा सिंह

संकल्प सवेरा, बदलापुर । नगरपंचायत बदलापुर की भाजपा चेयरमैन सीमा सिंह नें भाजपा का चुनावी पारा गरम कर दिया है। वह महिलाओं के संग प्रति दिन गांव में डोर टू डोर मतदाताओं से मुलाकात कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए देश व प्रदेश के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह की जीत दर्ज करानें के लिए उनके पक्ष में मतदान करनें की अपील कर रही हैं । चेयरमैन सिंह मतदाताओं को वर्ष 2014 से पहले के भारत को बदहाल तथा आज विकसित भारत के रूप में नये भारत की पहचान मतदाताओं के बीच बता रही हैं । उन्होंने मतदाताओं को बताया कि कृपाशंकर सिंह चुनाव जीतनें के बाद जिले को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचानें का काम करेंगे।
आप लोगों में यदि अपना अमूल्य समर्थन भाजपा प्रत्याशी को दिया तो भारत के मानचित्र में जौनपुर की अपनी एक अलग पहचान होगी । चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ सीमा सिंह , नेहा उपाध्याय ,गुंजा निगम ,रूपा सिंह ,वंदना सिंह आदि लोग मौजूद थे ।












