न्यायाधिकारी का स्थानान्तरण गैर जनपद होनें से वादकारी हलकान

बदलापुर,संकल्प सवेरा । ग्राम न्यायालय बदलापुर के न्यायाधिकारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह का स्थानान्तरण जनपद बाराबंकी हो जानें से वादकारियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है । वादकारी जहां बाधित न्यायिक प्रक्रिया से परेशान हैं वहीं अधिवक्ता किशोरी लाल यादव अमरनाथ सिंह आदि लोगों ने जिला जज से अविलम्ब बदलापुर के ग्राम न्यायालय में न्यायाधिकारी की तैनाती करनें की मांग किया है । न्यायाधिकारी न होने के कारण वादकारियों के मुकदमों का जहां दाखिला नहीं हो पा रहा है वहीं वारंटियों का वारंट कैंसिल नहीं हो पा रहा है । जिससे वारंटियों को पुलिस का खौफ सता रही है । जमानत प्रक्रिया भी प्रभावित हैं ।
गौरतलब है कि न्यायाधिकारी वीरेन्द्र प्रताप का स्थानान्तरण पिछले 15 अप्रैल को जनपद बाराबंकी हो गया है । तीन सप्ताह से बदलापुर के ग्राम न्यायालय में न्यायाधिकारी का पद रिक्त चल रहा है ।












