रिपोर्टर शशिराज सिन्हा
जाैनपुर में फर्जी कंपनी खोलकर नौकरी देने के नाम पर जालसाजी करने वाले गिरोह का भंडाफाेड़
 1 जालसाज गिरफ्तार 
        जाैनपुर। शहर काेतवाली पुलिस ने फर्जी ढंग से कंपनी खाेलकर लाेगाें काे नामी गिनामी कंपनी में नाैकरी दिलाने वाले गिराेह का भंडाफाेड़ किय़ा है।
     पुलिस के मुताबिक फर्जी ढंग से कंपनी खोली गई थी, जिसका नाम green Human NEEDS MANAGEMENT SERVICE(P)LIMITED रखा गया था।
   देश के नामी गिरामी कंपनी पतंजली का पंफलेट छपवाकर प्रदेश के अन्य जनपदों में प्रचार प्रसार किया जा रहा था।
 एेसे करता था जालसाजी
 बेरोजगार नौजवानों को पतंजली में नौकरी का झांसा देकर उनसे पैसा ऐंठने का काम हाे रहा था। पुलिस ने एेसा करने वाले संदीप कुमार गौतम पुत्र स्व0 मुनेश्वरलाल निवासी वेरवा पहाडपुर थाना सीतामढी जनपद- भदोही को गिरफ्तार किया है।
    पुलिस के मुताबिक अभियुक्त से पूछताछ की जा रही थी कि वहाँ मौजूद रीमा सोनकर नाम की एक महिला मौके का फायदा उठाकर भाग गई। अभियुक्त संदीप के कार्यालय से फर्जी रजिस्ट्रेशन, फर्जी पम्पलेट, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी मुहर आदि बरामद हुआ है।
 
	    	 
                                












