बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उलंघन का मुकदमा दर्ज
मुंगराबादशाहपुर, संकल्प सवेरा,जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर नगर के एक पैलेस में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए सोमवार को लंबे काफिले के साथ पहुंचे सपा गठबंधन के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उलंघन का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
उक्त लंबे काफिले में काफी अधिक वाहन मौजूद रहे। ये आदर्श आचार संहिता का उलंघन था। मुंगरा बादशाहपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वयं संज्ञान लेकर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता उलंघन का मुकदमा प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा के खिलाफ दर्ज किया है।













