आधुनिक जांच अब जौनपुर श्री पैथोलॉजी में उपलब्ध हैं:डॉक्टर रवि शंकर
संकल्प सवेरा, जौनपुर। श्री पैथोलॉजी जी के डायरेक्टर डॉक्टर रवि शंकर सिंह लीलावती हॉस्पिटल जौनपुर में श्री पथल जी की सेकंड ब्रांच ओपन की जिसमें डॉक्टर प्रदीप यादव सर डॉक्टर तेज बहादुर यादव सर डॉक्टर रोहित यादव सर राय साहब सिंह सुनील सिंह सच्चिदानंद सिंह मात्रा हॉस्पिटल के प्रबंधक विपिन प्रिंस लीलावती हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ एवं श्री पैथोलॉजी की समस्त स्टाफ उपस्थित रहे
जौनपुर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर जितेंद्र कुमार द्वारा फीता काटा गया दीप जलाकर गणेश जी की पूजा किया गया और पैथोलॉजी का उद्घाटन किया गया अंत में दो रविशंकर सिंह सबका धन्यवाद व्यापित किया डॉ शंकर द्वारा बताया गया की समस्त आधुनिक जांच अब जौनपुर श्री पैथोलॉजी में उपलब्ध हैं
जिसमें जो जहां से बाहर जाती थी मुंबई दिल्ली जौनपुर से बाहर जाती थी वह बाहर नहीं जाए जाएगी सारी जांच यही हो जाती है हारमोंस बोन मैरो बायोप्सी अपनी सी इतिहास जांच यहां की जाती हैं