पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने किया पैदल रूट माच

संकल्प सवेरा, जौनपुर। गौराबादशाहपुर जौनपुर कस्बे में शुक्रवार की शाम चौकी प्रभारी गौरा राजेश कुमार ने पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ रूट माच कर लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने एवं ईद के त्यौहार में भाईचारा बनाए रखने की अपील की उन्होंने लोगों से कहा कि किसी की भी प्रकार की समस्या होने पर
तत्काल पुलिस से संपर्क करें निर्भीक होकर मतदान करें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने के वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी यह पैदल रूट मार्च गौरा चौकी से शुरू होकर ग्रामोदय इंटर कालेज बमैला पर समाप्त हुई इस अवसर पर उप निरीक्षक हरिश्चंद्र राम हरेंद्र यादव , तीर्थराज यादव , लक्ष्मण सिंह, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे












