अवैध पिस्टल के साथ युवक का वीडियो वायरल -पुलिस की छापेमारी/युवक फरार
सरायख्खाजा,संकल्प सवेरा। थाना क्षेत्र स्थित हडही गांव में एक युवक का अवैध पिस्टल संग वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एस ओ जी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की लेकिन युवक अपने साथी संग फरार होने में सफल रहा। ज्ञातव्य है कि उक्त युवक पड़ोस के एक युवक को मारने पीटने के साथ अवैध पिस्टल से जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद उसका वीडियो वायरल हो गया। और पीड़ित पुलिस अधीक्षक से मिलकर अवगत कराया तथा वायरल वीडियो दिखाया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एस ओ जी तथा सरायख्खाजा पुलिस को तहरीर लेकर जांच पड़ताल का आदेश दिया। पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात में वायरलं वीडियो के आधार पर छापेमारी की लेकिन युवक अपने साथी के साथ भाग निकला।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर व वायरल वीडियो के आधार पर दविश दी गई लेकिन वें नहीं मिले। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। और वायरल वीडियो की जांच पड़ताल होगी।दोषी पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।वायरल वीडियो की क्षेत्र में काफी चर्चा बना है।