जौनपुर में श्रीराम जानकी की करोड़ों रुपए की जमीन बिकी
संकल्प सवेरा,जौनपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भूमाफियाओं पर नकेल कस रही है जिसका असर आज पूरे प्रदेश में दिख भी रहा है। लेकिन जौनपुर में अभी भी कुछ भू माफिया सक्रिय है। जहाँ लोग मंदिर और ट्रस्ट की जमीन भी फर्जीवाड़ा कर बेचने से बाज नही आ रहे है।
जानकारी के अनुसार जौनपुर सदर तहसील के उमरपुर हरिबंधनपुर देहाती जिसका गाटा संख्या 119 है जिसको भू माफिया ने ट्रस्ट के संरक्षक की मौत के बाद उनके पुत्रो के नाम दर्ज करने के बाद उक्त श्री राम जानकी की जमीन को करोडो रुपये में बेच दी। इसकी कुछ लोगो ने कई बार शिकायत भी की लेकिन कुछ कार्यवाही नही हुई।
इंसान की जमीनी भूख कितनी बढ़ गई है। इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। इसी भूख के चलते जौनपुर में भूमाफिया ने भगवान राम के नाम की करोड़ों रुपए की जमीन दलालों ने बेच दी। अवैध रूप से बेची गई इस जमीन की जांच के लिए कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से शिकायत भी की है।
सदर तहसील के ग्राम चांदपुर में श्री राम जानकी मंदिर की बेशकीमती जमीन बेच दी गई है।
जमीन भगवान राम के नाम पर है और इसकी देखरेख का जिम्मा संरक्षक को दिया गया था।
यह जमीन उमरपुर हरिबंधनपुर मे गाटा संख्या 119 है व ग्राम चाँदपुर के साथ ही कई अन्य जगह पर है कुछ जगहों पर संबंधित लेखपाल व भू माफियाओं की सांठगांठ की वजह से श्री राम जानकी मंदिर की जमीन पर इमारत बनकर तैयार हो गया है।
जानकारों की माने तो आजादी के कुछ साल पहले लोगों ने भगवान राम को उपहार स्वरूप जमीन दी थी इसकी देखरेख के लिए श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट बनाया गया था जिसकी देखरेख के लिए ट्रस्ट द्वारा संरक्षक नियुक्त किया गया था लेकिन इन ट्रस्ट के संरक्षक की मृत्यु के बाद उनके परिवार का नाम चढ़ते ही भू माफिया ने पैसे के लालच में बेचवा दिए।
जौनपुर जिला प्रशासन अगर सदर तहसील के ग्राम चाँदपुर, सैदनपुर,उमरपुर हरीबन्धनपुर देहाती में इसकी जांच कराए तो कई करोड़ का खेल मिलेगा