जौनपुर गौशाला से तेज आवाज सुन पहुंचे लोग, अंदर का नजारा देख उड़ गया होश
संकल्प सवेरा,जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बाबू रामपुर गांव में गौशाला में पशु वध करते युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा। घटना के बाद मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। प्रधान पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि गौशाला की रक्षा के लिए तैनात गांव के ही दो युवक मौके से फरार हो गए।
थाना क्षेत्र के सुजानगंज मुंगराबादशाहपुर बॉर्डर का गांव बाबूरामपुर में उस समय हलचल मच गई, जब गौशाला में तैनात दो युवकों ने गौकशी करके उसे बेचने के फिराक में थे। खरीदारी करने आया युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। जबकि मुख्य आरोपी दो युवक फरार हो गए। इस मामले में प्रधान सीमा सरोज के पति प्रदीप सरोज की संलिप्तता को देखते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार की सुबह ग्रामीण गौशाला की तरफ से गुजर रहे थे। इस दौरान गौशाला से तेज आवाज आ रही थी, ग्रामीणों को शक हुआ तो अंदर गए। वहां का नजारा देखने के बाद लोग हैरान रह गए। गौशाला में गौकशी की गई थी। चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था। गौशाला में तैनात दो युवक राम सहल व संत लाल गौतम निवासी बाबूरामपुर भाग खड़े हुए।
मौके पर मौजूद खरीदारी करने आया अंजय कुमार निवासी फूलपुर प्रयागराज ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। गुस्साए लोगों ने अजय कुमार की जमकर पिटाई की और पुलिस को घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष संतोष पाठक को जानकारी मिली तो वह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और युवक को हिरासत में ले लिया
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस गौकशी में प्रधान पति प्रदीप सरोज की भी संलिप्तता हैं। पुलिस ने आक्रोश को देखते हुए प्रधान पति को हिरासत में ले लिया है। मौके पर एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, सीओ मछलीशहर गिरेंद्र सिंह, एसडीएम राजेश चौरसिया भी पहुंचे और घटना का जायजा लिया। गांव में सुजानगंज, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर की फोर्स तैनात कर दिया गया है।
इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष पाठक का कहना है कि इस मामले में प्रधान पति समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। गौशाला में तैनात दोनों युवकों को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है। संपूर्ण मामले की गहनता से जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा